वैदिक ज्योतिष के अनुसार - कुंडली में कई प्रकार के दोष बताये गए है इन्ही दोषो में एक दोष होता है, मांगलिक दोष जिसे मंगल दोष कुज दोष, भौम दोष भी कहते है। ये दोष जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है वह मांगलिक कहलाता है
ये दोष तब बनता है जब किसी व्यक्ति की कुंडली के 1,4,7,9,12 भाव में मंगल हो।