टीचर: पप्पू तुम हर रोज़ लेट क्यों हो जाते हो? पप्पू: जी वो एक बोर्ड के कारण। टीचर: कैसा बोर्ड? पप्पू: रास्ते में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है, "आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें"।
जब आप रोते हो तो कोई नहीं देखता। जब आप टेंशन में हों तो कोई नहीं देखता। जब आप दुःख में होते हो तब भी कोई नहीं देखता। लेकिन जब आप किसी लड़की के साथ घूम रहे होते हो तो . . . . . . साला सारा मोहल्ला देख लेता है।
पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। पति: मैं कोई डरता नहीं हूँ तुमसे। पत्नी: डरते तो तुम हो, पहली बार जब मेरे घर आये थे तो पूरे सौ आदमी साथ लाये थे और मुझे देखो मैं अकेली ही चली आई थी। बात करते हो।
क्या आपने कभी सोचा है कि शादी और सगाई के बीच थोड़ा समय क्यों दिया जाता है? . . . . . . ताकि कोई भी यह न कह सके कि मुझे बचने का कोई मौका नहीं दिया गया था।
एक आदमी की बीवी मर गयी। उसके दोस्त उससे मिलने गए तो आदमी का रो-रो कर बुरा हाल था। उसे चुप करवाने के बाद उससे पूछा, "तुझे कुछ चाहिए?" आदमी: हाँ वो मेरे मोबाइल पर नेट पैक डलवा दो, फेसबुक पर स्टेटस सिंगल करना है।
पप्पू के स्कूल में आग लग गयी। सब बच्चे ख़ुश थे कि अब स्कूल नहीं आना पड़ेगा, पर पप्पू उदास था। टीचर: क्या हुआ पप्पू, तुम उदास क्यों हो? पप्पू: टीचर, आप ज़िंदा कैसे बच गए?