iamnehasingh
@iamnehasingh
19Friends 47Fans
Karma0.0
female Indore, India
I am from Indore, looking for some good online friends.
Funny Indian Photos
iamnehasingh shares
11 years ago
टीचर: पप्पू तुम हर रोज़ लेट क्यों हो जाते हो?
पप्पू: जी वो एक बोर्ड के कारण।
टीचर: कैसा बोर्ड?
पप्पू: रास्ते में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है, "आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें"।
iamnehasingh shares
11 years ago
जब आप रोते हो तो कोई नहीं देखता।
जब आप टेंशन में हों तो कोई नहीं देखता।
जब आप दुःख में होते हो तब भी कोई नहीं देखता।
लेकिन जब आप किसी लड़की के साथ घूम रहे होते हो तो
.
.
.
.
.
.
साला सारा मोहल्ला देख लेता है।
iamnehasingh shares
11 years ago
पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था।
पति: मैं कोई डरता नहीं हूँ तुमसे।
पत्नी: डरते तो तुम हो, पहली बार जब मेरे घर आये थे तो पूरे सौ आदमी साथ लाये थे और मुझे देखो मैं अकेली ही चली आई थी। बात करते हो।
iamnehasingh shares
11 years ago
क्या आपने कभी सोचा है कि शादी और सगाई के बीच थोड़ा समय क्यों दिया जाता है?
.
.
.
.
.
.
ताकि कोई भी यह न कह सके कि मुझे बचने का कोई मौका नहीं दिया गया था।
iamnehasingh shares
11 years ago
एक आदमी की बीवी मर गयी। उसके दोस्त उससे मिलने गए तो आदमी का रो-रो कर बुरा हाल था।
उसे चुप करवाने के बाद उससे पूछा, "तुझे कुछ चाहिए?"
आदमी: हाँ वो मेरे मोबाइल पर नेट पैक डलवा दो, फेसबुक पर स्टेटस सिंगल करना है।
iamnehasingh says
11 years ago
भारत सरकार के लिए ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि पहले किसे छुड़ाया जाये:
इराक में फंसे भारतीयों को या थिएटर में 'हमशकलस' देखने गए फंसे हुए लोगो को।
iamnehasingh says
11 years ago
पप्पू के स्कूल में आग लग गयी। सब बच्चे ख़ुश थे कि अब स्कूल नहीं आना पड़ेगा, पर पप्पू उदास था।
टीचर: क्या हुआ पप्पू, तुम उदास क्यों हो?
पप्पू: टीचर, आप ज़िंदा कैसे बच गए?
iamnehasingh is
11 years ago
Good morning my all friends. :-D